संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अगर सुन्नत पढ़ने के बाद फर्ज़ के दरमियान कोई बात चीत कर ले तो किया हुक्म है*

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴 *🌹ﺃﻋﻮﺫ ﺑﺎﻟﻠﻪ ﻣﻦ ﺍﻟﺸﻴﻄﺎﻥ ﺍﻟﺮﺟﻴﻢ 🌹ﺑِﺴْــــــــــــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ* *🌹السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبر ر کا تہ* *🌹الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ* *🧮 पोस्ट 081▪️* *📝 सवाल-;* *📇     अगर सुन्नत पढ़ने के बाद फर्ज़ के दरमियान कोई बात चीत कर ले तो किया हुक्म है* *✍️ जवाब :-*  *📇    बाज़ के नज़दीक सुन्नतों का सवाब कम हो जाता है तो बाज़ के नज़दीक सुन्नत ही जाती रहती है लिहाज़ा बात ना करना चाहिए,तो सुन्नत पढ़ने के बाद खामोश बैठें या ज़िक्र करें और अगर बात कर ली तो जमाअत में अगर वक्त है तो सुन्नत का इयादा करें।* *📚फतावा रज़विया शरीफ जिल्द 3 सफह 472* ________________________ ________________________ *💉 अपनी औलादो में आला हज़रत की मोहब्बत डाल दो वरना बड़े होकर अपने मां बाप की कब्र पर जाना भी 😝शिर्क समझेंगे।* *🔛((((( अगली पोस्ट जल्द )))))* 🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼 *👏🏁 गदा ए फ़कीर रज़वी क़ादरी हनफ़ी बरेलवी 🔴* *جزاک اللہ خیر* https://chat.whatsapp.com/CoTrYIar9XdB3OW6o2jeiX

अगर नमाज़ में इमाम के पैर की 3 उंगलियाँ ज़मीन पर नहीं लगती तो क्या हुक्म है*

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴 *🌹ﺃﻋﻮﺫ ﺑﺎﻟﻠﻪ ﻣﻦ ﺍﻟﺸﻴﻄﺎﻥ ﺍﻟﺮﺟﻴﻢ 🌹ﺑِﺴْــــــــــــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ* *🌹السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبر ر کا تہ* *🌹الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ* *🧮 पोस्ट 079▪️* *📝 सवाल-;* *📇     अगर नमाज़ में इमाम के पैर की 3 उंगलियाँ ज़मीन पर नहीं लगती तो क्या हुक्म है* *✍️ जवाब :-*  *📇    नमाज़ की हर रकात के हर सजदे में मर्द को पैर की 1 उंगली का मोड़कर उंगली का पेट यानि कि नीचे का हिस्सा ज़मीन पर रखना फर्ज़ है और दोनों पैर की 3-3 उंगलियाँ का लगाना वाजिब और पूरी 10 को मोड़कर रखना सुन्नत इसमें इमाम और मुक़तदी या जमाअत और तन्हा का कोई इख्तिलाफ नहीं ये हुक्म सबके लिए एक बराबर है तो अगर इमाम की 3 उंगलियाँ ज़मीन से नहीं लगती तो उसकी नमाज़ मकरूह़े तह़रीमी वाजिबुल इयादा है अब अगर यही गल्ती जमाअत से नमाज़ पढ़ाने में करता है तो सबकी नमाज़ वाजिबुल इयादा ऐसे को इमाम बनाना ह़राम और पीछे नमाज़ पढ़ना हरगिज़ जायज़ नहीं* *📚फतावा रज़विया शरीफ जिल्द 1 सफह 556* ________________________ ________________________ *💉 अपनी औलादो में आला हज़रत की मोहब्बत ...