15 सजाए ( Punishment )

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 15 सजाए ( Punishment ) 🥀*



*अल्लाह ﷻ के नबी ﷺ फरमाते है*
*जो सुस्ती की वजह से नमाज छोड़ेगा , अल्लाह पाक उसे 15 सजाए देगा । छ दुनिया में , तीन मरते वक्त , तीन कब्र में और तीन कब्र से निकलते* ( कयामत के ) वक्त

*दुनिया मे मिलने वाली 6 सजाए*

*उसकी उम्र से बरकत खत्म कर दी जाएगी*
*उसके चेहरे से नेक बन्दों की निशानी मिटा दी जाएगी*
*अल्लाह तआला उसके किसी अमल का सवाब न देगा*
*उसकी कोई दुआ आस्मान तक न पहोंचेगी*
*नेक बन्दों की दुआ मे उसका कोइ हिस्सा न होगा*
*मख्लुक उससे नफरत करेगी*

*मरते वक्त मिलने वाली 3 सजाए*

*वोह जलील* ( रुस्वा ) हो कर मरेगा
भुखा मरेगा*
*प्यासा मरेगा अगर्चे सारी दुनिया के समन्दर उसे पिला दिए जाए फिर भी प्यास न बुझेगी*

*कब्र में मिलने वाली 3 सजाए*

*उसकी कब्र इतनी तंग हो जाएगी की उसकी पसलीया एक दुसरे मे दाखिल हो जाएगी*
*उसकी कब्र मे आग भर दी जाएगी फिर वो दीन रात अंगारों मे उलट पलट होता रहेगा*
*उस पर एक सांप मुसल्लत किया जाएगा जिसकी आंखे आग की , नाखुन लोहे के , अवाज बिजली की कडक की तरह होगी , जब भी वोह सांप उस मुर्दे को मारेगा वो मुर्दा 70 हाथ जमीन मे धंस जाएगा ओर कयामत तक ये अजाब होता रहेगा*

*कयामत की 3 सजाए*

*हिसाब की सख्ती* 
*रब्बे कह्हार ﷻ की नाराजगी* 
*जहन्नम मे दाखिला*

📚( فیضانِ نماز ، صفحہ 426 ، 427 ) 

*अल्लाह ﷻ हमे पंज गाना नमाज सहीह तज्वीद ( मखारीज ) के साथ ओर तमाम कवानीन व सुनन की रिआयत के साथ अदा करने की तौफीक दे*



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 MASLAKE AALA HAZRAT 🔴*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Masaael E Sajdah E Sahw 130.

Masaael E Sajdah E Sahw 129.

नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है