कुछ लोग थोड़ी ही दिन नमाज़ पढ़ते हैं और उनके माथे पर काला निशान बन जाता है कुछ इसे अच्छा कहते हैं तो कुछ लोग गलत बताते हैं सही मस्अला किया है*

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🌹ﺃﻋﻮﺫ ﺑﺎﻟﻠﻪ ﻣﻦ ﺍﻟﺸﻴﻄﺎﻥ ﺍﻟﺮﺟﻴﻢ 🌹ﺑِﺴْــــــــــــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ*
*🌹السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبر ر کا تہ*
*🌹الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ*

*🧮 पोस्ट 033▪️*

*📝 सवाल-;*
*📇     कुछ लोग थोड़ी ही दिन नमाज़ पढ़ते हैं और उनके माथे पर काला निशान बन जाता है कुछ इसे अच्छा कहते हैं तो कुछ लोग गलत बताते हैं सही मस्अला किया है*


*✍️ जवाब :-*
*📇     आला ह़ज़रत फरमाते हैं कि अगर दिखावे के तौर पर खुद ये निशान पैदा किया रगड़ कर जब तो ये ह़राम क़तई गुनाहे कबीरा है उसके लिए जहन्नम का सबब है जब तक की तौबा ना करे,और अगर ये निशान कसरत सजदा से बने मगर वो सजदे रिया यानि कि दिखावे के तौर पर था तब भी फाइल जहन्नमी है और अगर बने तो सजदे से ही मगर बाद को रिया का दखल हो गया कि लोग मुझे साजिद समझेंगे तब उसके लिए ये निशान मज़मूम यानि बेकार हो गया और अगर निशान बना मगर इसकी तरफ कोई तवज्जो नहीं रखता यानि रिया का कोई दखल नहीं तब ये निशान उसके क़ब्र में उसके ईमान और नमाज़ की गवाही होगी और क़यामत के दिन सूरज से ज़्यादा रोशनी होगी,अगर किसी सुन्नी सहीउल अक़ीदा के चेहरे पर ऐसा दाग नज़र आये तो उसके लिए गुमान रखना की ये रियाकार है ह़राम है।*
*📚 फतावा अफ़रीक़ा सफह 61*
________________________
________________________
*💉 अपनी औलादो में आला हज़रत की मोहब्बत डाल दो वरना बड़े होकर अपने मां बाप की कब्र पर जाना भी 😝शिर्क समझेंगे।*

*🔛((((( अगली पोस्ट जल्द )))))*



🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼🖼
*👏🏁 गदा ए फ़कीर रज़वी क़ादरी हनफ़ी बरेलवी 🔴* *جزاک اللہ خیر*
https://chat.whatsapp.com/CoTrYIar9XdB3OW6o2jeiX

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ लोग थोड़ी ही दिन नमाज़ पढ़ते हैं और उनके माथे पर काला निशान बन जाता है कुछ इसे अच्छा कहते हैं तो कुछ लोग गलत बताते हैं सही मस्अला किया है* 07

Masaael E Sajdah E Sahw 130.

नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है