नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है
🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*
*✍️ पार्ट 31*
✏️ (31) बायें हाथ की छोटी वाली उंगली नाक के सुराख में डालना मुस्तहब है।
(32) पाऊँ को बायें हाथ से धोना।
(33) मुँह धोते वक़्त माथे के सिरे पर ऐसा फैला कर पानी बहाना कि ऊपर बालों का कुछ हिस्सा भी धुल जाये।
(34) दोनों हाथों से मुँह धोना।
(35) हाथ पाऊँ धोने में उंगलियों से शुरू करना।
(36) चेहरे के दायरे से थोड़ा बढ़ा कर पानी बहाना।
(37) हाथ पाऊँ धोते वक़्त भी थोड़ा बढ़ा कर ऊपर तक धोना।
(38) सर के मसह का मुस्तहब तरीक़ा ये है कि अँगूठे और कलिमे की उंगली के इलावा बाक़ी दोनों हाथों की तीन-तीन उंगलियों को मिला कर माथे के सिरे पर रखें और पीछे सर की गुद्दी तक ले जायें, इस में हथेलियों को सर से जुदा रखें।
(39) फिर कलिमे की उंगली के पेट से कान के अंदरूनी हिस्से का मसह करें।
(40) फिर अँगूठे के पेट से कान के पीछे मसह करें और उंगलियों की पुश्त से गर्दन का मसह करें।
*✔️ जारी है.......*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें