नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है
🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*
*✔️ पार्ट 39*
✏️ चुल्लू में पानी लेते वक़्त ख्याल रखें कि पानी बरबाद ना हो।
जो काम आधे चुल्लू पानी में हो सकता है उस के भर चुल्लू लेना सही नहीं है।
मस्लन नाक में पानी डालने के लिये आधा चुल्लू काफ़ी है तो भर कर लेना पानी को बरबाद करना होगा।
हाथ, पाऊँ सीना और पुश्त पर ज़्यादा बाल हों तो उसे क्रीम से साफ कर लें या तरशवा लें, इस से पानी कम खर्च होगा ज़्यादा बाल होने की वजह से पानी ज़्यादा खर्च होता है।
एक वल्हान नामी शैतान है जो वुज़ू में वसवसे डालता है तो इस से बचने के लिये ये काम करें :
रुजू इलल्लाह हों।
अऊज़ु बिल्लाह पढ़ें।
लाहौल पढ़ें।
सूरतुन नास पढ़ें।
आमन्तु बिल्लाहि व रसूलिही पढ़ें।
और ये पढ़ें :
سُبْحَانَ الْمَلِکِ الْخَلَّاقِ اِنْ یَّشَأ یُذْہِبْکُمْ وَیَاْتِ بِخَلْقٍ جَدِیْدٍ لا وَمَا ذٰلِکَ عَلَی اللہِ بِعَزِیْزٍ
इन से वसवसा जड़ से कट जायेगा और वसवसे पर बिल्कुल ध्यान ना दें और इसका उल्टा करें, इस से भी वसवसा दूर हो जायेगा।
*जारी है.......*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें