नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है
🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*
*✔️ पार्ट 46*
✏️ (31) जो रुतूबात (Liquid) जिस्म से निकले और वुज़ू ना तोड़े तो वो नापाक नहीं मस्लन खून जो बहकर ना निकले पाक है और थोड़ी क़य (उल्टी) पाक है।
अगर खून बहकर निकले तो नजिस और भर मुँह उल्टी हो तो नजिस है।
(32) सोते हुये मुँह से जो राल गिरे वो चाहे जितनी हो पाक है, अगरचे बदबू आये लेकिन पाक है।
(33) मुर्दे के मुँह से जो पानी बहे वो नजिस है।
(34) दुखती आँख से जो पानी बहता है वो नापाक है और वुज़ू तोड़ देता है।
(35) दूध पीने वाले बच्चे ने दूध उल्टी की तो अगर मुँह भर है तो नापाक है और अगर ये दूध माद्दे (पेट) में नहीं गया था बल्कि सीने से ही लौट आया तो पाक है।
(36) वुज़ू के बीच में हवा निकल जाये तो फ़िर से वुज़ू करना होगा।
(37) चुल्लू में पानी था और हवा निकल गयी तो वो पानी भी अब काम का ना रहा।
*जारी है.......*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत ग्रुप 🔴*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें