नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है
🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*
*✔️ पार्ट 36*
✏️ (11) मुँह पर पानी मारना मकरूह है।
(12) मुँह पर पानी बहाते वक़्त फूँकना मकरूह है।
(13) एक हाथ से मुँह धोना मकरूह है, ये हिन्दुओं का तरीक़ा है।
(14) गले का मसह करना मकरूह है।
(15) बायें हाथ से कुल्ली करना या नाक में पानी डालना।
(16) दाहिने हाथ से नाक साफ करना।
(17) अपने लिये कोई लोटा या नल खास कर लेना।
(18) तीन नये पानियों से तीन बार सर का मसह करना।
(19) जिस कपड़े से इस्तिन्जा का पानी सुखाया हो उस से वुज़ू के आज़ा को पोछ्ना।
(20) धूप के गर्म पानी से वुज़ू करना जबकि वो पानी सोने या चाँदी के इलावा किसी धात के बर्तन में गर्म हुआ हो और मौसम के साथ साथ इलाक़ा भी गर्म हो इस से बर्स की बीमारी का इह्तिमाल है।
*✔️ जारी है.......*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें