नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*



*✔️(पार्ट 28)*

✏️ अब हम वुज़ू के मुस्तहब्बात बयान करेंगे यानी इन का करना बेहतर है लेकिन छोड़ने पर कोई गुनाह नहीं है।

वुज़ू में ये बातें मुस्तहब हैं :

(1) दाहिनी जानिब से इब्तिदा करना यानी पहले दाँया हाथ और पैर धोना।

(2) रुख्सार को एक साथ धोना।

(3) दोनों कानों का मसह एक साथ करना।

(4) अगर एक हाथ हो तो मुँह धोने और,

(5) मसह करने में दाहिने से करें।

(6) उंगलियों की पुश्त से।

(7) गर्दन का मसह करना।

(8) वुज़ू करते वक़्त काबा रुख बैठना।

(9) ऊँची जगह वुज़ू करना।

(10) बैठ कर वुज़ू करना।

*जारी है.......*



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Masaael E Sajdah E Sahw 130.

Masaael E Sajdah E Sahw 129.

नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है