नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*



*✔️ (पार्ट 20)*

✏️साहिबे तरतीब किसे कहते हैं?

अ़ल्लामा मुफ़्ती मुहम्मद रुक्नुद्दीन रहीमहुल्लाहु त'आला लिखते हैं कि अगर किसी शख़्स की 6 नमाज़ें फ़ौत (क़ज़ा) हो जायें तो वो साहिबे तरतीब नहीं रहा और जिस की 6 से कम नमाज़ें फ़ौत हुई हैं वो साहिबे तरतीब है।

(فتاوی نظامیہ، ص64)

साहिबे तरतीब वो शख्स है कि जब से बालिग़ हुआ यानी जैसे ही उस पर नमाज़ फ़र्ज़ हुई उस वक़्त से ले कर कभी नमाज़ क़ज़ा नहीं की और अगर क़ज़ा हो गयी तो उसे अदा कर लिया और अब उसके ज़िम्मे 5 वक़्त से ज़्यादा नमाज़ें क़ज़ा नहीं हैं।

ऐसे शख्स के लिये कुछ मसाइल अलग हैं मुक़ाबिल उनके जो साहिबे तरतीब नहीं यहाँ बयान कर दिया गया कि साहिबे तरतीब कौन है ताकि आगे जब ये लफ्ज़ इस्तिमाल किया जाये तो समझने में परेशानी ना हो।

ऊपर वित्र के हवाले से जो मसअला बयान हुआ वो अब मज़ीद अच्छी तरह समझ मे आ जाना चाहिए कि अगर साहिबे तरतीब ने वित्र नहीं पढ़ी तो वक़्त में गुंजाइश होने पर फ़ज्र की नमाज़ फ़ासिद है यानी पहले वित्र अदा करे फिर फ़ज्र।

*✔️ जारी है.......*



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ लोग थोड़ी ही दिन नमाज़ पढ़ते हैं और उनके माथे पर काला निशान बन जाता है कुछ इसे अच्छा कहते हैं तो कुछ लोग गलत बताते हैं सही मस्अला किया है* 07

Masaael E Sajdah E Sahw 130.

नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है