नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*



*✔️(पार्ट 30)*

✏️ (21) कानों का मसह करते वक़्त छोटी वाली उंगली (भीगी हुई) कान के सुराख में डालना मुस्तहब है।

(22) जो वुज़ू कामिल तौर पर करता हो उसे खास जगहों मस्लन टखनों, एड़ियों, घइयों और करवटों का ख्याल रखना मुस्तहब है और बे-ख्याली करने वालों पर फर्ज़ है।

(23) वुज़ू का बर्तन मिट्टी का हो।

(24) अगर तांबे वग़ैरह का बर्तन हो तो भी हर्ज नहीं पर क़लाई किया हुआ हो।

(25) अगर बर्तन लोटे की क़िस्म का है तो उसे बायें जानिब रखें।

(26) अगर बर्तन तश्त (प्लेट) की क़िस्म का है तो दायीं तरफ़ रखें।

(27) आफ्तबा (एक क़िस्म का लोटा) में दस्ता लगा हो तो दस्ते को तीन बार धो लें।

(28) ऐसे लोटे के दस्ते पर हाथ रखें, मुँह पर हाथ ना रखें।

(29) दाहिने हाथ से कुल्ली करना और नाक में पानी डालना।

(30) बायें हाथ से नाक साफ़ करना।

*जारी है.......*



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Masaael E Sajdah E Sahw 130.

नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है

नमाज़ में उंगलियाँ चटखाना कैसा है* 10