नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*



*✔️ (पार्ट 16)*

✏️वित्र नमाज़ का बयान :

भूल कर पहली या दुसरी रकाअ़त में क़ुनूत पढ़ ली तो तीसरी में भी पढ़े।

जो बाद में जमाअ़त में शामिल हुआ वो इमाम के साथ क़ुनूत पढ़े और बाद में ना पढ़े और अगर इमाम के साथ वित्र की तीसरी रकाअ़त के रुकूअ़ में मिला है तो बाद में जो पढ़ेगा उस में क़ुनूत ना पढ़े।

वित्र की नमाज़ शाफई के पीछे पढ़ सकता है बशर्ते कि दूसरी रकाअ़त के बाद सलाम ना फेरे वरना सहीह नहीं होगी और इस सूरत में क़ुनूत इमाम के साथ पढ़े यानी तीसरी रकाअ़त के रुकूअ़ से खड़े होने के बाद जब वो शाफई इमाम पढ़े।

फ़ज्र की नमाज़ अगर शाफई के पीछे पढ़ी और उसने अपने मज़हब के मुताबिक़ क़ुनूत पढ़ा तो ये ना पढ़े बल्कि उतनी देर तक हाथ लटकाये खड़ा रहे।

वित्र के इलावा और किसी नमाज़ में क़ुनूत ना पढ़े और अगर कोई बड़ा हादसा हो तो फ़ज्र में पढ़ सकता है और ज़ाहिर ये है कि फ़ज्र में रुकूअ़ से पहले क़ुनूत पढ़े।

*✔️ जारी है......*



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Masaael E Sajdah E Sahw 130.

Masaael E Sajdah E Sahw 129.

नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है