नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है

🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है 🥀*



*✔️ पार्ट 35*

✏️ वुज़ू में कुछ बातें मकरूह हैं जिनसे बचना चाहिये, वो ये हैं :

(1) औरत के गुस्ल या वुज़ू से जो पानी बच जाता है उस से वुज़ू करना मकरूह है।

(2) वुज़ू के लिये नजिस जगह बैठना।

(3) नजिस जगह वुज़ू का पानी गिराना।

(4) मस्जिद के अन्दर वुज़ू करना (मगर जो जगह वुज़ू के लिये बनी हुई है वहाँ हरज नहीं)

(5) आज़ा -ए- वुज़ू से क़तरे लोटे वग़ैरह में टपकाना।

(6) पानी में रींठ या खंखार डालना (ये हौज़ के बारे मे है)

(7) क़िब्ला की तरफ़ थूकना या खंखार डालना या कुल्ली करना।

(8) बे-ज़रूरत दुनिया की बातें करना।

(9) ज़्यादा पानी खर्च करना।

(10) इतना कम खर्च करना कि सुन्नत अदा ना हो।

*जारी है.......*



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Masaael E Sajdah E Sahw 130.

Masaael E Sajdah E Sahw 129.

नमाज़ हर मोमिन मुसलमान पर फर्ज है